1 / 3
Founder Sir Mr Arun Sharma
2 / 3
IITM Rahimabad
3 / 3
Amrapali Visit

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

Oprating System in Hindi

Oprating System in Hindi

What is Oprating System?


ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System): ऐसे सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर हार्डवेयर तथा कंप्यूटर उपयोगकर्ता के बीच नियंत्रण स्थापित करते हैं, इनपुट व आउटपुट के प्रोसेस करता है, सभी प्रकार के ड्राइवर को नियंत्रित करता है,ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) कहलाते हैं।



(An Operating System (OS) is an interface between a computer user and computer hardware. An operating system is a software which performs all the basic tasks like file management, memory management, process management, handling input and output, and controlling peripheral devices such as disk drives and printers.)
Oprating system in Hindi
Types of Oprating system 

आपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) के बिना आज के कम्प्यूटर या मोबाइल फोन की कल्पना भी सम्भव नहीं हो सकती।


इन ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) में जैसे-


• Windows 
• Ubuntu
• Linux (लिनक्स) 
• मैक ओएस एक्स, 
• डॉस, 
• आईबीएम ओएस/2 (IBM OS/2), 
• यूनिक्स, 
• विन्डोज सीई, 
• विन्डोज 3.x, 
• विन्डोज ९५, 
• विन्डोज ९८, 
• विन्डोज मिलेनियम, 
• विन्डोज़ एनटी, 
• विन्डोज २०००, 
• विन्डोज़ एक्स पी, 
• विन्डोज़ विस्टा, 
• विन्डोज़ 7
• विन्डोज़ 10 आदि।
परंतु आपको बताते चलें कि windows (Oprating System) ऑपरेटिंग सिस्टम विश्व के सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) में गिने जाते हैं। यह चलाने में, सीखने में, तथा कार्य करने में बड़े ही आसान होते हैं। वर्तमान समय में windows10 सबसे लोकप्रिय और सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) में वायरस का खतरा नहीं होता परंतु प्रायः इससे पूर्व के windows के ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) में वायरस के अटैक का खतरा बना रहता है। इसके अतिरिक्त लिनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) में वायरस का कोई खतरा नहीं होता है, परंतु उसके फीचर थोड़ा सा अलग हो सकते हैं। उन्हें चलाना थोड़ा सा अलग महसूस हो सकता है। परंतु ये भी सुरक्षित होते हैं। प्रायः भारत में और भारत के अतिरिक्त दुनिया के अधिकतर देशों में अभी तक windows ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) सबसे लोकप्रिय रहा है।

ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) के प्रकार

उपयोग के आधार पर आपरेटिंग सिस्टम ( Oprating System) के प्रकार

ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) को उपयोग के आधार पर दो भागों में बांटा जा सकता है- 
• सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System),
• मल्टीपल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System).

सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) 

सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) वे ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं, जिसमें केवल एक समय में सिर्फ एक यूजर ही कार्य कर सकता है। 

मल्टीपल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System)

मल्टीपल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) वे ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं, जिनमें एक समय में 1 से अधिक यूजर अथवा उपयोग कर्ता उसका उपयोग कर सकते हैं।

कार्य क्षमता के आधार पर ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) के प्रकार 

कार्य क्षमता के आधार पर भी ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) को दो भागों में बांट सकते हैं। 
(CUI)कैरेक्टर यूजर इन्टरफेस तथा (GUI) ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस।

करैक्टर यूजर इंटरफेस आपरेटिंग सिस्टम (Oprating System)


कैरेक्टर यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम वह ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) होता है, जिसमें उपयोगकर्ता कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए सिर्फ कैरेक्टर्स का प्रयोग करता है। उदाहरण के लिए यूनिक्स तथा डास(DOS) यह करैक्टर यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) है।

ग्राफिकल यूज़र इन्टरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System):

ग्राफिकल यूज़र इन्टरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) वह ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) होते हैं, जिनमें ग्राफिक्स (चित्रों) के माध्यम से कंप्यूटर को निर्देश या सूचनाएं प्रेषित की जाती हैं। जैसे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, लिनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम आदि।

आलोक: ऐसे आपरेटिंग सिस्टम जो किसी घरेलू उपकरणों में एक निश्चित कार्य के लिए फिक्स रहते हैं उन्हें embedded operating system कहते हैं।
उदाहरण के लिए वाशिंग मशीन, मिक्सर मशीन, घड़ी आदि।

Mobile Operating System

मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम


मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) सेलुलर और वायरलेस नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ-साथ फोन एक्सेस का भी प्रबंधन करते हैं।
जिस प्रकार कम्प्यूटर में आपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) कम्प्यूटर व उपयोगकर्ता के बीच तालमेल बनाने के साथ कम्प्यूटर के सभी कार्यों को संचालित करता है वैसे ही मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) भी उपयोगकर्ता व मोबाइल के बीच तालमेल (सामन्जस्य) बनाता है।
कुछ प्रमुख मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम निम्न लिखित हैं-
Top Different Types of Mobile Operating System

• Symbian.

• Blackberry.

• Palm OS.

• Web OS.

• Android OS:

• Apple iOS.

• Windows mobile.

इस समय अर्थात 2020 तक सबसे लोकप्रिय मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम (Mobile Oprating System) Android OS है।



  • कम्प्यूटर फन्डामेन्टल Computer Fundamental in Hindi
  • कम्प्यूटर के प्रकार  Types of computer in Hindi
  • टैली Tally Basic notes In Hindi
  • टैली अंडर ग्रुप लिस्ट Tally Under group  list 
  • आन-लाइन माकटेस्ट (RRB, ITI, SSC, CCC)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें