1 / 3
Founder Sir Mr Arun Sharma
2 / 3
IITM Rahimabad
3 / 3
Amrapali Visit

रविवार, 5 जुलाई 2020

Computer quiz 100 questions for ccc course

A. नीचे दिए गए विकल्पो मे से उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए 1. किसी नेटवर्क सिस्टम से जुड़े हुए पर्सनल कम्प्यूटर को कहा जाता है (a) जंक्शन (b) पॉवर स्टेशन (c) वर्कस्टेशन (d) नेटवर्क स्टेशन 2. टेलीकॉम सिस्टम उदाहरण है (a) LAN (b) WAN (C) RAN (d) MAN 3. Formulas निम्न में से किसका महत्त्वपूर्ण फीचर है? (a) एम एस-वर्ड (b) एम एस-एक्सेल (c) विण्डोज (d) ये सभी 4. डाटाबेस निम्न में से किससे मिलकर बना होता है? (a) फील्ड तथा रॉज से (b) कॉलम तथा रॉज से (c) फील्ड तथा रिकॉर्डों से (d) इनमें से कोई नहीं 5. डेस्कटॉप पर छोटी-छोटी आकृतियों को क्या कहते हैं? (a) बार (b) कर्सर (c) व्यू (d) आइकन्स 6. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प प्रेजेण्टेशन को देखने के लिए प्रयुक्त नहीं होता है? (a) नॉर्मल व्यू (b) मास्टर व्यू (c) स्लाइड सॉर्टर व्यू (d) इनमें से कोई नहीं 7. विण्डोज को अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से बेहतर ……..की वजह से माना जाता है। (a) DOS (b) GUI (c) कमाण्ड प्रॉम्प्ट (d) XP 8. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर वायरस है? (a) TROJAN (b) NIMDA (c) $Recycle Bin (d) ये सभी 9. RAM…….. मैमोरी है। (a) रीड ऑनली (b) राइट ओनली (c) वोलेटाइल (d) द्वितीयक मैमोरी 10. बाउण्ड्री तथा पेज मार्जिनों के बीच की दूरी को कहते हैं (a) मार्जिन (b) इण्डेन्ट (c) टैब (d) स्पेसिंग 11. ब्लू-रे क्या है? (a) यू एस बी डिवाइस (b) फ्लैश ड्राइव (c) ऑप्टिकल डिस्क (d) ये सभी 12. ई-कॉमर्स के प्रयोग से यूजर बचा सकता है (a) समय (b) कार्य (c) धन (d) ये सभी 13. किसी स्लाइड में से टैक्स्ट को डिलीट करने के लिए निम्न में से किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है? (a) Ctrl+D (b) Del (c) Alt+ Delete (d) Ctrl + Alt+ Backspace 14. वर्ड प्रोसेसिंग में किसी डॉक्यूमेण्ट/वर्कशीट इत्यादि को पुन: सेव करने के लिए निम्न में से किस संयोग कुंजी का प्रयोग करते हैं? (a) Ctrl+Z (b) Ctrl+S (c) Ctrl+A (d) Ctrl+V 15. एक बाइट में कितने बिट होते हैं? (a) 6 बिट (b) 10 बिट (c) 4 बिट (d) 8 बिट 16. निम्न में से कौन-सी टर्म (Term) एम एस-एक्सेल से सम्बन्धित है? (a) टेबल (b) रिपोर्ट (c) फॉर्स (d) ये सभी 17. कस्टम एनीमेशन के माध्यम से निम्न में से किसकी सेटिंग होती है? (a) चार्ट इफैक्ट (b) मल्टीमीडिया (c) ऑर्डर टाइमिंग इफैक्ट्स (d) उपरोक्त सभी 18. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रकार नहीं है? (a) UNIX (b) DOOR 3.1 (c) Window7 (d) MS-DOS 19. विजिट की जाने वाली वेबसाइट के एड्रेस को कहाँ पर टाइप किया जाता है? (a) स्टेटस बार (b) एड्रेस बार (c) एक्सप्लोरर बार (d) इनमें से कोई नहीं 20. CRT निम्न में से किसका भाग है? (a) OMX (b) OCR (c) VDU (d) MICR 21. ROM में उपस्थित स्थायी प्रोग्रामों को ……. कहा जाता (a) EPROM (b) PROM (c) RAM (d) BIOS 22. सबसे पहले कम्प्यूटर को किस भाषा के प्रयोग से प्रोग्राम्ड किया गया था? (a) असेम्बली भाषा (b) सोर्स कोड (c) ऑब्जेक्ट कोड (d) मशीनी भाषा 23. एम एस-एक्सेल में किसी सैल में प्रविष्ट किए गए नम्बर्स स्वत: ही …….. होते हैं? (a) लेफ्ट एलाइण्ड (b) राइट एलाइण्ड (c) जस्टीफाइड (d) सेण्टर एलाइण्ड 24. एम एस-पावरप्वॉइण्ट का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता है? (a) डाटा को मैनिपुलेट करने (b) डाटा विश्लेषण में (c) वर्ड प्रोसेसिंग (d) प्रेजेण्टेशन की डिजाइनिंग में 25. इण्टरनेट एक …….. है। (a) एकल नेटवर्क (b) विभिन्न नेटवर्कों का बड़ा संग्रह (c) लोकल एरिया नेटवर्कों का इण्टरकनेक्शन (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 26. किस व्यवस्था में एक बैंक से दूसरे बैंक में फण्ड का स्थानान्तरण वास्तविक समय में एवं सकल आधार पर होता है? (a) RTGS (b) NEFT (c)TT (d) EFT 27. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सर्च इंजन है? (a) गूगल (b) याहू! (c) हॉटबॉट (d) ये सभी 28. माइक्रोसेकण्ड को किस प्रकार से व्यक्त करते हैं? (a) MS (b) us (c)ns (d) ps 29. MICR का प्रयोग निम्न में से किस कार्य को करने में होता है? (a) बार कोड को रीड करने में (b) कम्प्यूटर गेम्स खेलने में (c) MCQ पेपर के करेक्शन में (d) चेक क्रेडिट कार्ड को रीड करने में 30. कम्प्यूटर में निम्न में से किस प्रकार का इनपुट दिया जा सकता है? (a) न्यूमैरिक (b) एल्फाबैटिक (c) एल्फा न्यूमैरिक (d) उपरोक्त सभी 31. निम्नलिखित में से कौन-सा अंकगणितीय ऑरेटर है? (a) AND (b) OR (C) NOT (d) इनमें से कोई नहीं 32. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर को दिए गए निर्देशों का एक सेट है? (a) सॉफ्टवेयर (b) हार्डवेयर (c) सूचना (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 33. 1 KB समतुल्य है? (a) 1024 बाइट्स (b) 1024 बिट्स (C) 1000 बाइट्स (d) 1000 बिट्स 34. MIPS का पूर्ण नाम है (a) Maximum Instructions Per Second (b) Million Instructions Per Second (c) Minimum Instructions Per Second (d) Micro Instructions Per Second 35. ई-मेल भेजते समय प्रयुक्त किए जाने वाले वर्ड Bcc का अर्थ है? (a) Blind Carbon Copy (b) Back Carbon Copy (c) Bring Carbon Copy (d) Blank Carbon Copy 36. 1 TB समतुल्य है? (a) 1024 KB (b) 1024 MB (c) 1024 GB (d) 1024 बाइट्स 37. लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम है (a) मल्टीयूजर (b) महँगा (c) कमजोर सुरक्षा सिस्टम (d) सिंगल यूजर 38. ऑपरेटिंग सिस्टम का अन्य नाम है (a) लैंग्वेज मैनेजर (b) प्रिण्टिग मैनेजर (c) कम्प्यूटर मैनेजर (d) रिसोर्स मैनेजर 39. निम्न में से कौन ROM के प्रकार हैं? (a) PROM (b) EPROM (c) EEPROM (d) ये सभी 40. कम्प्यूटर की डिस्क पर उपस्थित सभी सूचना की एक कॉपी रखता है (a) डिस्क कम्प्रेशन (b) डिस्क फ्रेग्मेण्टर (c) बैकअप यूटिलिटीज (d) डिस्क क्लीनर्स 41. नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक कम्प्यूटर को…….. कहते हैं। (a) चैनल (b) हब (c) नोड (d) मॉडेम 42. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइस नहीं है? (a) पेन ड्राइव (b) RAM (c) CD-ROM (d) मैमोरी कार्ड गर 43. ग्राफिकल डाटा को निम्न में से किसमें अच्छे से ट्रान्समिट किया जा सकता है? (a) ऑप्टिकल फाइबर (b) को-एक्सिल केबल (c) ईथरनेट केबल (d) इनमें से कोई नहीं 44. एक्सेल विण्डो का कौन-सा क्षेत्र मान एवं सूत्र रखता है? (a) टाइटल बार (b) मेन्यू बार (c) फॉर्मूला बार (d) स्टैण्डर्ड टूलबार 45. वर्ड डॉक्यूमेण्ट में कागज का आकार, मार्जिन्स, पेपर का स्रोत इत्यादि निम्न में से किस ऑप्शन के द्वारा सेट करते (a) प्रिण्ट प्रिव्यू (b) पेज सेटअप (c) पेज लेआउट (d) पेज प्रिव्यू 46. ……… सही व्यवहार के लिए बनाए गए नियमों के समूह होते हैं जिसके आधार पर लोगों के बीच आपसी व्यवहार की प्रक्रिया का आकलन किया जाता है। (a) Span (b) स्माइलीज (c) एटिकेट्स (d) अटैचमेण्ट 47. टैक्स्ट को राइट एलाइन करने के लिए किस कीबोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग करते हैं? (a) Ctrl + R (b) Ctrl + B (c) Ctrl + A (d) Ctrl + E 48. लाइनक्स में किसी डायरेक्टरी को हटाने के लिए निम्न में से कौन-सी कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है? (a) mk dir (b) rmdir (c) cp (d) clear 49. कम्प्यूटर सिस्टम का बेसिक मुख्य भाग है . (a) इनपुट यूनिट (b) सी पी यू (c) आउटपुट यूनिट (d) ये सभी 50. निम्नलिखित में से कौन-से ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास भारत की सरकारी एजेन्सी ने किया था? (a) Android (b) BOSS (c) Symbian (d) इनमें से कोई नहीं B. निम्नलिखित कथनो का उत्तर सत्य या असत्य दीजिए 51. MS-DOS, एक कमाण्ड लाइन इण्टरफेस है। (सत्य) 52. BOSS, विण्डोज का एक संस्करण है। (असत्य) 53. वर्तमान में विण्डोज किसी भी कम्प्यूटर पर सबसे पहले इन्स्टॉल किए जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। (सत्य) 54. RTOS का पूर्ण नाम Real Time Operating System है (सत्य) 55. डिजिटाइजिंग टैबलेट एक आउटपुट डिवाइस है। (असत्य) 56. WAN में डाटा संचरण सैटेलाइट के माध्यम से होता है। (सत्य) 57. लाइट पेन एक फोटोसेन्सिटिव प्वॉइण्टिग डिवाइस है। (सत्य) 58. विजुअल डिस्प्ले यूनिट के बिना भी यूजर कम्प्यूटर सिस्टम पर कार्य कर सकता है।(असत्य) 59. विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम एक समय में एक सॉफ्टवेयर को खोलने की अनुमति प्रदान करता है।(असत्य) 60. विण्डोज एक एम्बेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम है।(असत्य) 61. डेस्कटॉप पर छोटी पिक्चरें प्राय: टास्क बार पर प्रदर्शित होती हैं।(असत्य) 62. सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम में एक समय में एक ही यूजर कार्य कर सकता है।(सत्य) 63. लैपटॉप का प्रयोग कहीं भी यात्रा के दौरान किया जाता है।(सत्य) 64. डॉट मैट्रिक्स प्रिण्टर एक इनपुट डिवाइस है।(असत्य) 65. नोटपैड का प्रयोग पिक्चर्स को ड्रॉ करने में होता है।(असत्य) 66. Paint सॉफ्टवेयर का प्रयोग संगीत सुनने में होता है।(असत्य) 67. स्पेस बार कीबोर्ड की सबसे लम्बी कुंजी है।(सत्य) 68. कम्प्यूटर एक मैनुअल मशीन है।(असत्य) 69. CRT, MICR का एक भाग है।(असत्य) 70. को-एक्सिल केबल का प्रयोग केबिल TV नेटवर्क में होता है।(सत्य) 71. मैमोरी को KB, MB, GB में मापा जाता है।(सत्य) 72. वर्ड प्रोसेसिंग की अपेक्षा हाथ से डॉक्यूमेण्ट बनाना ज्यादा सरल है।(असत्य) 73. इण्टरनेट एक्सप्लोरर भी एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है (असत्य) 74. MPEG का पूरा नाम Moving Picture Experts Group है।(सत्य) 75. World Wide Web को ही www कहते हैं।(सत्य) 76. ब्लूटूथ, वायर्ड नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी का एक उदाहरण है।(असत्य) 77. डॉक्यूमेण्ट के पैराग्राफ्स के इन्डैण्ट को बढ़ाने या घटाने के लिए क्रमश: Increase Indent तथा Decrease Indent का प्रयोग करते हैं।(सत्य) 78. एक्सेल की Clipboard कमाण्ड Insert टैब में उपस्थित होती है।(असत्य) 79. RTGS द्वारा लेन-देन की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है।(असत्य) 80. Wi-Fi एक उच्च क्षमता व तीव्र गति ट्रांसमिशन की तकनीक है।(सत्य) 81. एक्सेल के सभी फॉर्मूले = से समाप्त होते हैं। (असत्य) 82. स्प्रेडशीट में गणना फॉर्मूलों की सहायता से की जाती है (सत्य) 83. किसी फॉर्मूले में त्रुटि को पहचानने की प्रक्रिया Auditing कहलाती है। (सत्य) 84. चैटिंग, इण्टरनेट की सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण सुविधाओं में से एक है।(सत्य) 85. रिंग टोपोलॉजी का अन्य नाम बस टोपोलॉजी है।(असत्य) 86. कम्प्यूटर तथा अन्य डिवाइस जोकि आपस में नेटवर्क के जरिए कम्युनिकेट करते हैं, सेण्ट्रल हब कहलाते हैं(असत्य) 87. लाइकॉस एक इण्टरनेट ब्राउजर का उदाहरण है।(असत्य) 88. Android ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे पहले HTC में प्रयोग किया गया था।(सत्य) 89. ऑप्टिकल फाइबर्स वैद्युत चुम्बकीय विवर्तन (Electromagnetic diffraction) से पूर्णतया सुरक्षित है।(सत्य) 90. LLL का पूर्ण नाम Low Level Language हैं।(सत्य) 91. पावरप्वॉइण्ट एक स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर है।(असत्य) 92. वेब पेज को डाउनलोड किए बिना प्रिण्ट नहीं किया जा सकता।(असत्य) 93. विशिष्ट रेखांकित चेक, चेक का प्रकार है।(सत्य) 94. ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयरों का एक एप्लीकेशन पैकेज है।(सत्य) 95. क्रेडिट कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक पर्स है।(सत्य) 96. LINUX का सोर्स कोड गुप्त होता है।(सत्य) 97. Ctrl + P का प्रयोग वेब पेज के प्रिण्ट प्रिव्यू को देखने के लिए ही किया जाता है।(असत्य) 98. स्यंबियन ऑप्रेटिंग सिस्टम Java मे लिखा गया है |(असत्य) 99. डेस्कटॉप कम्प्यूटर को कहीं पर भी ले जया जा सकता है |(असत्य) 100. कम्प्यूटर के द्वारा कठिन गणितीय गणनाएँ नही की जा सकती हैं |(असत्य)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें